बिल्ली को अशुभ क्यों माना जाता है?
बिल्ली को अशुभ क्यों माना जाता है क्या आप यह जानते है,क्या बिल्ली अशुभ है,यदि आप यह नहीं जानते है, तो कोई बात नही आज आप इस पोस्ट में जान जावोगे।लेकिन मै आपको बता दूं कि बिल्ली अशुभ नहीं है,यह केवल हमारी,अपनी सोच है कि जो आप के दिमाग में बचपन से ही डाल दिया गया और आपको बताया गया है कि बिल्ली अशुभ होती है,और आपको यह भी बताया गया होगा कि अगर बिल्ली रास्ता काट दे तो यह अपशकुन है।दोस्तो आज हम जान ही लेंगे कि बिल्ली को अशुभ मानने का इतिहास।लेकिन यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरी तरह पढ़ना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें
बिल्ली को अशुभ मानेने का इतिहास
बता दूं की बिल्ली को सबसे पहले अशुभ मानने वाला देश मिश्र है और वही से बिल्ली को अशुभ मानने की प्रथा शुरू हुई है। इस प्रथा कि शुरुआत हजारो साल पहले मिश्र के लोगो ने शुरू की, ऐसा इसलिए किया कि वहा पहले उनकी एक देवी थी,जिनका नाम बाश्त था,और उनका सिर एक काली बिल्ली का था,इसलिए प्रची मिश्र वाशी बिल्ली की पूजा किया करते थे,यदि कोई बिल्ली मर जाती थी तो वहा की वाशी शोक के रूप में अपने भौ को छील देते थे और तो और वहा पर एक नियम यह भी था कि यदि कोई बिलिंकी हत्या जाने या अनजाने में करता है तो उन्हें भी मारना पड़ता था।उस समय के लोग बिल्ली देख कर ही डर जाते क्योंकि यदि उन्होंने गलती से बिल्ली की हत्या कर दी तो,उन्हें भी मारना पड़ता।इन्हीं सब कारणों से मिश्र के लोग बिल्ली को अशुभ मानने लगे और धीरे-धीरे यह बात दूसरे देशों में पहुंचने लगी,और वहा के लोग भी बिल्ली को अशुभ मानने लगे,इसी तरह यह बात हमारे देश भारत में आई और यहां के लोगों ने बिल्ली को अशुभ मानने लगे।
बिल्ली को अशुभ मानने का प्रभाव?
बिल्ली को अशुभ मानने से हमे बहुत से नुकसान होते है,जो नीचे दिया हुआ है।
- यदि आप कहीं नोकरी के इंटरव्यू के लिए जा रहे है और यदि आप वहा एक सेकेंड भी देर हुए तो आप उस जॉब के लिए इंटरव्यू नहीं दे सकते है और रास्ते में बिल्ली आपका रास्ता काट देती है तो आप अपने घर चले जावेगे,या तीन कदम पीछे पीछे आकर आप अपने जॉब के इंटरव्यू के लिएं जाने लगोगे,लेकिन आपने तीन कदम पीछे आने में ही एक सेकेंड से ज्यादा समय खर्च कर दिया,अब आप जॉब के लिए इंटरव्यू नहीं दे सकते हो।
- यदि आपकी को किसी जरूरी जारी से शहर जाना है,यदि आप बिल्ली का रोना सुनते है,और आप समझते है,आप के घर में कुछ अनहोनी होनी वाली है और आप अपने काम के लिए शहर नहीं जा पाते हो।
ऐसे बहुत से नुकसान बिल्ली अशुुुभ मानने का,मै आपका फ्री का सलाह देेता हूं किबिल्ली को अशुभ मत मानिए।
इसे भी पढ़ें
Amazing fact part 2
Amazing fact
महिलाओं के सुरक्षा के लिए टॉप 15 ऐप
गुगल पर सर्च करने के तरीके:The way of searching on Google
Amazing WhatsApp trick in hindi
क्या सूर्य अंतरिक्ष में जलता नहीं है?सूर्य के बारे में ऐसी बाते जो आप नहीं जानते हो।
कुछ सवाल ऐसे भी जिसका जवाब विज्ञान के पास नही हो:The questions of which science has no answer.
Three best motivational-stories in hindi
A best motivational-stories in hindi maybe which can change your Life and way of your thinking
Amazing fact
महिलाओं के सुरक्षा के लिए टॉप 15 ऐप
गुगल पर सर्च करने के तरीके:The way of searching on Google
Amazing WhatsApp trick in hindi
क्या सूर्य अंतरिक्ष में जलता नहीं है?सूर्य के बारे में ऐसी बाते जो आप नहीं जानते हो।
कुछ सवाल ऐसे भी जिसका जवाब विज्ञान के पास नही हो:The questions of which science has no answer.
Three best motivational-stories in hindi
A best motivational-stories in hindi maybe which can change your Life and way of your thinking
0 टिप्पणियाँ