Every Student Must Have These 4 Apps
Every Student Must Have These 4 Apps:
आज की डिजिटल दुनिया में सबकुछ डिजिटल हो गया है। आप घर बैठे Amazon से मनपसंदीदा समान भी मांगा सकते हैं।आप
ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते हो।
क्या आपको पता है कि इन सब के लिए ऐप होता है। Playstore में आपको हजारों ऐप मिलजाएंगे आज की इस पोस्ट में आपको 5 ऐसे ऐप के बारे में बताऊंगा जो हर स्टूडेंट के मोबाइल में होना चाहिए(Every Student Must Have These 4 Apps)
NCERT EBOOK
NCERT EBOOK प्रत्येक स्टूडेंट के स्मार्टफोन में जरूर होना चाहिए।इस ऐप में आप NCERT old and New books हिंदी,इंग्लिश और उर्दू में पढ़ सकत है। यहां आपको Ncert के सभी बुक्स का सॉ
इसमें आप टेस्ट दे सकते हो,bord exam का रिजल्ट भी देख सकते हो।यहां आपको Rd Sharma,Rs Agarval इन सभी के मैथ्स के बुक भी मिल जाएंगे।इसलिए यह ऐप हर स्टूडेंट के मोबाइल में जरूर होना चाहिए(Every Student Must Have These Apps)
Epathsala
ePathsala भी NCERT EBOOK की तरह ही यहां आप Ncert बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं।यहां आप पर वीडियो भी देख सकते हैं।
Doubtnut
Doubtnut बेस्ट ऐप है किसी भी मैथ्स के क्वेश्चन का आंसर पता करने के लिए।किसी भी मैथ्स का आंसर जानने के लिए आपको इसमें साइन अप करने के बाद अपने क्वेश्चन को लिखना है आपको अपने क्वेश्चन का आंसर मिल जाएगा।यहां आप पिक्चर खींच के भी सवाल का जवाब पा सकते है
यह आपके सवाल का जवाब Google,Yahoo,Quora से खोज कर देता है।इसमें आप 1 To 12 तक के सभी सवालों के जवाब पा सकते है।आपको यहां IIT,JEE,NEET, NCERT, CBSE सभिंके क्वेश्चन का आंसर पता कर सकते हो।
यहां आपको डेली रुपया भी कमा सकते हैं,यहां आप दिन में 500-1000 तक कमा सकते है।इसके लिए इनका वीडियो देखना पड़ेगा और टेस्ट में फर्स्ट रैंक हासिल करना होगा।
U Dictionary
U Dictionary एक ट्रांसलेटर है।आप यहां किसी भी भाषा को किसी दूसरे भाषा में ट्रांसलेटर कर सकते हो।आप यहां टेक्स्ट लिख कर या इमेज लेकर ट्रांसलेटर कर सकते हो।
इस ऐप में आपको इंग्लिश सीखने का कोर्स भी मिलेगा।इसके जादू अनुवाद को चालू करते ही आप किसी भी चैट को इंग्लिश में बदल सकत
है।
आप को यह पोस्ट पसंद आई है ती अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे।
0 टिप्पणियाँ