Smartphone की स्पीड बढ़ाए, Mobile hanging problem solution in hindi.
दोस्तो स्मार्ट फोन चलाते समय बहुत प्रॉब्लम होती है,कभी स्मार्ट फोन काफी सोलो काम करता है,या रुकता है या हैंग होता है।आज की पोस्ट में जानेंगे कि मोबाइल की हैंगिंग प्रॉब्लम को सॉल्व्ड कैसे करे,तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।यदि यह पोस्ट आपको पसंद आती है,तो उसे शेयर जरूर करे।
तो चलिए शुरू करते है:-
स्मार्ट फोन की developer option की सेटिंग से मोबाइल की स्पीड बढ़ाना
मोबाइल की developer option की मदद से आप अपने मोबाइल की स्पीड दो गुना बढ़ा सकते है,यह तरीका 100% कारागार। developer option स्मार्ट फोन में नहीं होती है या दूसरे शब्दो में कहे तो यह सेटिंग स्मार्ट फोन में डिसेबल होती है।इसे एनेबल करने के लिए आपको पहले स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाना होगा उसके बाद about device में जाना होगा।आपको about device में build number नाम का आपको एक ऑप्शन दिखाएं देगा,आपको build option पर सात बार टेप करना और डेवलपर ऑप्शन एनेबल हो जाएगा।
Setting<about device<build number.
अब आपको डेवलपर ऑप्शन में आना है वहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा जो इस प्रकार है।
1.Window animation zoom
2.Transition anmition scale
3.Animator duration scale
इन तीनों ऑप्शन पर क्लिक करके आपको 0.5 चूज कर लेना है।अब आपका स्मार्ट फोन दोगुना फास्ट काम करना शुरु कर देगा।आपका मोबाइल हैंग नहीं करेगा।
दूसरा तरीका स्मार्ट फोन को फास्ट करने का
अब आपको स्मार्ट फोन की सेटिंग में जाना है वहा आपको स्टोरेज में जाना है और आपको cache file को डिलीट कर देना है।
तीसरा तरीका: स्मार्ट फोन की बेकार एप्लिकेशन को डिलीट करना और उसका नोटिफिकशन ऑफ करना
स्मार्ट फोन में ऐसे बहुत से एप्लिकेशन होते है जिसका हम इस्तेमाल नहीं करते है,और वह एप्लिकेशन बहुत ज्यादा Ram यूज करते है,ज्यादा नोटिफिकेशन भेजती है जिससे स्मार्ट फोन काफी धीरे काम करता है।आप उन एप्लिकेशन को डिलीट कर दे और जो कुछ ज्यादा जरूरी है उसका नोटिफिकेशन बंद कर दे ऐसा करने से आपके स्मार्ट फोन की परफॉर्मेंस काफी ज्यादा अच्छी हो जाएगी।
तो आपका इस पोस्ट के बारे में क्या विचार है।
1 टिप्पणियाँ
nice post
जवाब देंहटाएंसुशांत सिंह राजपूत के बारे मे 22 रोचक तथ्य!