आज से करोड़ों साल पहले हमारी धरती पर डायनासोर का राज हुआ करता था।डायनोसोर काफी विशाल थे, ये इतने विशाल थे की केवल इनके पूंछ में ही कई मानव आ जाए,ये काफी ताकतवर थे।डायनासोर इतने विशालकाय थे की हम मानव उसके सामने चूहे समान हो।
आज के इस पोस्ट में,हम डायनोसोर के बारे में अनोखे और दिलचस्प तथ्य जानेंगे।
डायनासोर के बारे में 5 अनोखी बाते(What are five facts about dinosaurs)
1.डायनासोर का जीवन काल और राजकाल (Wiered facts about dinosaurs)
ऐसा माना जाता है,की डायनोसोर(dinosaurs) ने पृथ्वी पर 27 करोड़ वर्षो तक राज किया और आज से लगभग 6.5 करोड़ वर्ष पहले विलुप्त हो गए।हम मानव इनके मुकाबले 0.1% ही धरती पर अभी राज कर पाए है।
यदि बात करे की डायनोसोर(dinosaurs) के जीवनकाल यानी उनकी उम्र की,तो उनकी उम्र उनकी प्रजाति पर निर्भर करती थी,जैसे की छोटे उम्र और गर्म खून वाले डायनोसोर का औसत उम्र 30 से 40 वर्ष का होता था।
टिरेक्स डायनोसोर(dinosaurs) का औसत उम्र 80 से 100 वर्ष का था।
और शाकाहारी डायनासोर की उम्र औसतन 100 से 150 वर्ष की थी।
2.डायनसोर की खतरनाक प्रजातियां(The Most Dengerous Species of Dinosaurs)
Dinosaurs के कुछ प्रजाति इतनी खतरनाक थी,की आप उनके बारे में मात्र कल्पना कर सकते थे।
Dinosaurs की ज्यादातर खतरनाक प्रजातियां मांसाहारी डायनासोर से तालुकात रखा करते थे।
इनमें कुछ विशालकाय शिकारी डायनासोर जिसमें 8 इंच लंबे नुकीले दातों वाले कारकारोडोन्टोसोरस,और 8 मीटर लंबे रेप्टर परिवार के डेल्टाड्रोमेस भी शामिल थे.
ये डायनासोर इतने खतरनाक थे, के किसी भी अन्य जानवर को जिंदा ही चबा जाए।
3.डायनासोर का आकार और वजन(Weight and Size of Dinosaurs)
डायनोसोर काफी विशाल थे।अब तक का खोजा गया डायनासोर का सबसे बड़ा कंकाल 89 फिट लंबा है,जिसका नाम diplodocus रखा गया है।
डायनासोर का सबसे छोटा कंकाल मात्र 4 इंच का ही है।
वैज्ञानिकों का मानना है,की बड़े बड़े डायनासोर का वजन 50 से 60 टन का होता होगा।
वैज्ञानिकों का यह भी मानना है की कुछ डायनासोर को वजन 100 टन से भी ज्यादा होता होगा।
4.डायनासोर क्या खाते थे?(What did dinosaurs eat)
Dinosaurs ज्यादातर शाकाहारी होते थे,लेकिन ये घास नहीं खाते थे।क्या आप जानना चाहेंगे की शाकाहारी डायनासोर घास क्यों नहीं खाते थे,क्योंकि उस समय घास नहीं था,हा आपने सही पढ़ा उस समय घास नहीं हुआ करता था। ये डायनोसोर पेड़ो की पत्तियां खाया करती था,
आप विश्वास नहीं करोगे यह डायनसोर एक दिन 1 टन पत्तियां खा जाती थी।
जो मांसाहारी डायनासोर थे वे छिपकली,अंडे और उस समय के दूसरे जानवरो को मारकर खाते थे।इन डायनासोर का शरीर खोखला होता था,ताकि था आसानी से भाग सके।
5. डायनोसोर का युग(Era of Dinosaurs)
Dinosaurs जिस युग में राज करते थे,उसे युग को मेसो जोइक युग कहते है।
वे इस युग के तीनों अवधियों में रहते थे: ट्राइसिक (Triassic), जुरासिक (Jurassic) और क्रेटेशियस (Cretaceous)
जुरासिक पार्क डायनासोर पर बनाई गई मूवी है,लेकिन आप यह जानकर दंग रह जायेंगे की जुरासिक पार्क मूवी के डायनासोर जुरासिक पार्क के न होकर क्रेटेशियस पार्क के है.
डायनोसोर के बारे में 10 रोचक बाते(What are ten facts about dinosaurs)
1.सभी डायनासोर दो उपखंडों में से एक में आते हैं: ऑर्निथिशिया (पक्षी-कूल्हे वाले डायनासोर), और सोरिशिया (छिपकली-कूल्हे वाले डायनासोर)।
2.‘Dinosaur’ शब्द ग्रीक भाषा के शब्द ‘terrible lizard’ से आया है जिसका अर्थ होता है – भयानक छिपकली. ‘डायनासोर’ शब्द 1842 में एक ब्रिटिश जीवाश्म विज्ञानी रिचर्ड ओवेन ने दिया था।
3.मांस खाने वाले डायनासोर को ‘थेरोपोड’ कहा जाता है. मतलब, ‘राक्षसी पंजो वाले’. इनके खुर और नाखून तेज होते थे. बल्कि शाकाहरी डायनासोर के पंजे और नाखून तेज नही थे।
4.ऐसा माना जाता है कि उस समय डायनासोरों की लगभग 2468 प्रजातियाँ थी. इनमें से कुछ उड़ती भी थी।
5. ‘Dinosaur’ शब्द ग्रीक भाषा के शब्द ‘terrible lizard’ से आया है जिसका अर्थ होता है – भयानक छिपकली. ‘डायनासोर’ शब्द 1842 में एक ब्रिटिश जीवाश्म विज्ञानी रिचर्ड ओवेन ने दिया था।
6. डाय़नासोर दहाड़ नही सकते थे, ये सिर्फ मुंह बंद करके घुरघुरा सकते थे।
7. गुजरात की नर्मदा नदी के किनारे भी डायनासोर के अवशेष मिले है ये करीब 7 करोड़ साल पुराने है।
8. इस बात का पक्का सबूत तो नही है लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि डायनासोर लगभग 200 साल तक जीते थे।
9. DNA केवल 20 लाख साल तक जीवित रह सकता है. इसलिए डायनासोर के जीवाशम का डीएनए टेस्ट नही किया जा सकता।
10.सभी डाय़नासोर में self-defense सिस्टम मौजूद था. मतलब, अपनी सुरक्षा के लायक हथियार जन्म से उनके पास होते थे. जैसे मांसाहारी के दांत और नाखून लंबे होते थे. शाकाहारी के सींग और चौड़े पंजे होते थे. लेकिन आज तक कोई ये नही जान पाया की डायनासोर की पीठ पर प्लेट क्यों होती थी।
0 टिप्पणियाँ