5 ऐसे झूठ जिसे आप बचपन से सच मान रहे हो!(5 such lies that you believe to be true from childhood!)

जब आप छोटे थे तब से आप ने कई फैक्ट को सच मान लिया जो की हकीकत में सत्य नहीं है और वे झूट हम बचपन से अपने माता पिता,शिक्षक द्वारा हमे पता चला है तो चलिए आज हम जानते हैं ऐसे टॉप 10 झूठ से आप बचपन से सत्य मानते हुए आ रहे हैं।

5 ऐसे झूठ जिसे आप बचपन से सच मान रहे हो!(5 such lies that you believe to be true from childhood!)

#5

इंसान पहले बंदर था!



आपने बचपन से ही अपने माता पिता या स्कूल में शिक्षक द्वारा अवश्य ही सुना होगा कि इंसान पहले बंदर था ।लेकिन ये बिल्कुल सफेद झूठ है।लेकिन ये बात बिल्कुल सत्य है कि बंदर और इंसान में 99 प्रतिशत समानता है,लेकिन ये दोनों प्राणी अलग अलग जीव है।

इसे भी पढ़े

#4

आइंस्टीन गणित में फैल हो गए थे!

आपने स्कूल में शिक्षकों से अवश्य ही सुना होगा कि आइंस्टीन गणित में फेल हो गए थे।लेकिन यह बिल्कुल झूठ है जब आइंस्टीन महज 11 साल के थे तब वे कोरेक्स लेबल के फिजिक्स को पढ़ा करते थे।आइंस्टीन बचपन से ही इंटेलिजेंट थे।

इसे भी पढ़ें


#3

अंतरिक्ष में होती हैं 0 ग्रैविटी


अंतरिक्ष में होती हैं 0 ग्रैविटी ये अंतरिक्ष के बारे में बोली जाने वाली आम झूठ है।अंतरिक्ष में 0 ग्रैविटी होती हैं।जैसे जैसे आप अंतरिक्ष में ऊपर जाते हो तब अंतरिक्ष की ग्रैविटी कम होने लगती हैं और ज्यादा ऊपर जाने पर ग्रैविटी शून्य हो जाती हैं।

#2

टीवी देखने से आंखे खराब होती हैं!


आपने अक्सर अपने माता पिता ने आपको बताया होगा कि टीवी देखने से आंखे खराब होती हैं।लेकिन ऐसा नहीं टीवी देखने से आंखे खराब नहीं होती है। हा यह बात सच है कि ज्यादा टीवी देखने से आंखे थक जाती हैं।प्र कुछ देर आराम करने के बाद फिर नॉर्मल हो जाती हैं।आंखो का खराब होना आपके माता पिता द्वारा आपको प्रदान किए जिन पर निर्भर करता है।

#1

धूप में से आने के बाद पानी पीने से सर्दी होती हैं!


जब भी आप धूप वाली जगह से घर आते हो तो आपकी मा आपको कहती है कि पानी मत पियो क्योंकि धूप में से आने पर सर्दी हो जाती है पर यह बिल्कुल झूठ है,धूप से आकर पानी पीने के बाद सर्दी नहीं होती हैं।सर्दी तो सर्दी फैलाने वाले बैक्टीरिया के कारण होती है,यदि आपको सर्दी से बचना है तो पहले इन बैक्टैरिया से बचो।

इसे भी पढ़े

Amazing fact part 2

Amazing fact

मै आशा करता हूं कि आपको पोस्ट फैक्ट पसंद आया होगा।