Computer tips and tricks

आज हम कंप्यूटर के बारे में कुछ टिप्स जानेंगे।



चलती मूवी से तस्वीरों को करें सुरक्षित
यह एक छोटी सी टिप है लेकिन जरूरतमंद के लिए बहुत काम की टिप है.आप विंडोज मीडिया प्लेयर पर मूवी चलाते समय मूवी से तस्वीरें सुरक्षित कर सकते हैं.आपको बस इतना करना है कि जब मूवी चल रही हो उस समय जहाँ से आपको तस्वीर लेनी हो वहां जल्दी से कीबोर्ड पर Ctrl+i यानि Ctrl और i को एक साथ दबाएँ. अब एक विंडो खुलेगी जिसमें आपको तस्वीर सेव करने को कहा जायेगा
अब तस्वीर को कोई भी नाम देकर save कर दें. इसी तरह आप चाहे जितनी तस्वीरें सुरक्षित कर सकते हैं,आपकी तस्वीरें my pictures के फोल्डर में स्टोर होंगी.
कंप्यूटर से प्रोग्राम हटायें अलग तरीके से

आप अपने कंप्यूटर से किसी भी प्रोग्राम को हटाने के लिए क्या करते हैं? जाहिर सी बात है कन्ट्रोल पेनल में जाकर add and remove programs में जाकर remove करते हैं. लेकिन हमारे कंप्यूटर में कुछ ऐसे प्रोग्राम भी होते हैं जो स्टार्ट मेनू के all programs में तो दिखाई देते हैं लेकिन add and remove programs में दिखाई नहीं देते. तो ऐसे प्रोग्राम को आप कंप्यूटर से कैसे हटायेंगे? 
इस तरह के प्रोग्राम को हटाने के लिए सबसे पहले start फिर run में जाएँ.वहां टाइप करें c:/windows/installer फिर ओके कर दें.अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमें आपके सभी प्रोग्राम्स के installer होंगे लेकिन आप उनको पहचान नहीं पाएंगे.इसके लिए आप माउस पॉइंटर को एक एक करके सभी installer के पास ले जाएँ वहां आपको प्रोग्राम का नाम नजर आ जायेगा.अब जिस प्रोग्राम को आप हटाना चाहते हैं उस पर राईट क्लिक करें फिर uninstall पर क्लिक करदें.आपका प्रोग्राम हट जाएगा.
महत्वपूर्ण डाटा को करें सुरक्षित बिना सोफ्टवेयर के

अगर आप चाहते हैं कि आपके कंप्यूटर में आपका महत्वपूर्ण डाटा कोई दूसरा व्यक्ति देख न सके इसके लिए कुछ तरीके हैं इनसे आप कुछ हद तक अपना महत्वपूर्ण डाटा दूसरों से सुरक्षित रख सकते हैं वो भी बिना किसी सोफ्टवेयर के.
1. सबसे पहले वो तरीका जो सबसे ज्यादा काम में लिया जाता है. इसमें फोल्डर को lock नहीं लगाया जाता बल्कि छुपा दिया जाता है. जिस फ़ाइल या फोल्डर को छुपाना हो उस पर राईट क्लिक करके property में जाएँ.अब सबसे नीचे जाकर hidden को चेक कर दें,फिर apply करके ओके कर दें. अब ऊपर टूलबार में tools पर जाएँ फिर folder options पर क्लिक करें अब जो विंडो खुले उसमें view पर क्लिक करें.अब advanced setting में do not show hidden files and folders को सेलेक्ट करें और apply करके ओके कर दें.अब आपका फोल्डर अपनी जगह से गायब हो जायेगा और कोई भी उसे देख नहीं पायेगा .फोल्डर को वापस लाने कि लिए folder options की विंडो में show hidden files and folders को सेलेक्ट कर दें.
2.इसमें फ़ाइल या फोल्डर को पासवर्ड के द्वारा lock कर दिया जाता है.जिस फ़ाइल या फोल्डर को lock करना है उस पर राईट क्लिक करें फिर send to compressed (zipped) folder को क्लिक कर दें. अब उसी नाम का दूसरा जिप फोल्डर बन जायेगा उस फोल्डर को खोलें. अब ऊपर दिए गए file मेनू में जाएँ वहां से add a password को सेलेक्ट करें. अब अपनी मर्जी का पासवर्ड देकर ओके कर दें. अब कोई भी आपके डाले गए पासवर्ड के बिना फाइल या फोल्डर को खोल नहीं सकेगा.
3.यह तरीका थोड़ा कम सुरक्षित है.इसमें फोल्डर को छुपा दिया जाता है.लेकिन फोल्डर अपनी जगह से हटता नहीं है.इसमें सिर्फ नज़र को धोका दिया जाता है और आम कंप्यूटर यूजर इसको देख नहीं पाता. इसके लिए जिस फोल्डर को छुपाना हो उस पर राईट क्लिक करके rename करें अब keyboard से alt+255 टाइप करके enter कर दें अब आपका बिना नाम का फोल्डर बन जायेगा. अब इस पर राईट क्लिक करके property में जाएँ फिर customise पर क्लिक करें फिर निचे change icon पर क्लिक करें.अब आपके सामने बहुत से icon नज़र आयेंगे उसमे से खाली icon को जिस में कुछ दिखाई नहीं दे रहा हो सेलेक्ट कर दें.फिर apply करके ओके कर दें.
अब आपका फोल्डर तो वहीँ रहेगा लेकिन दूसरों को आसानी से मालुम नहीं चलेगा कि यहाँ कोई फोल्डर है. इन तीनो तरीकों में दूसरा तरीका सबसे ज्यादा सुरक्षित है.
कंप्यूटर कब ऑफ हुआ कब ऑन जानिये

क्या आप जानना चाहते है कि आपका का कंप्यूटर अंतिम बार कब off हुआ और कब on हुआ तो इसके लिए मैं आपको एक तरीका बताता हूँ- सबसे पहले आप start बटन पर क्लिक कीजिये फिर run में जाइए,वहां टाइप करें regedit फिर ok करेंगे तो आपके सामनेregistry editor की विंडो खुलेगी इसमें आपको निचे दिए गए निर्देश के मुताबिक क्लिक करना है-
HKEY_LOCAL_MACHINE/SOFTWARE/MICROSOFT/WINDOWS NT/CURRENT VERSION/PREFETCHER
जब आप इसमें PREFETCHER पर क्लिक करेंगे तो दायीं तरफ आपको कुछ option नज़र आयेंगे इसमें ExitTime के सामने जो समय है वो कंप्यूटर off होने का है और जो StartTime के सामने है वो कंप्यूटर on कब हुआ उसका समय है.


फोल्डर का रंग बदले बड़ी ही आसानी के साथ।

आप भी अपनी विंडोज में एक ही रंग के फोल्डर को देख-देख कर बोर हो गए है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े , क्योंकि इस पोस्ट में मैं आप लोगो के लिए एक ऐसा छोटा सा लेकिन बहुत ही कमाल का सॉफ्टवेयर लेकर आया हूँ जो आपके कंप्यूटर के फ़ोल्डर्स का रंग बड़ी ही आसानी के साथ बदल देता है और मज़े की बात यह ही इसका साइज भी बहुत कम है, मात्र 1.5 MB का यह सॉफ्टवेयर। 
यह सॉफ्टवेयर Xp, 7, 8 और यहाँ तक की विंडोज 10 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर भीबहुत ही अच्छी तरह से काम करता है। इसका उपयोग करना भी बहुत ही आसान है।
अपने कंप्यूटर के किसीफोल्डर का रंग बदलने के लिएसबसे पहले आप इस छोटे सेसॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।

सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने का तरीका :-
सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेने के बाद इसे इनस्टॉल करने के लिए आप इसके सेटअप को डबल क्लीक करे।फिर आप Run बटन को क्लीक करे जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
अब आप I accept the license agreement & privacy policy. को टिक करे और next बटन को दबाये जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है :-
अब आप Custom Install को टिक करे और Install Roll Around to Add features to your browser को अनटिक या अनचेक करे और नेक्स्ट बटन को दबाये जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है :-
अब आप Custom Installation (Advanced)को टिक करे और Install 360 Total Security को अनटिक करे और Next बटन को क्लीक करे , जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है ..
अब आप Custom Installation को टिक करे ,उसके बादinstall Ad-aware और set and protect yahoo वाले option को Uncheck या UnTick करदे और फिरNext बटन को क्लीक करे. 
अब आप आपके सामने Skype वाला option आ जायेगा , जिसमे आप I do not accept वाला option चुने और Next बटन को क्लीक करे , जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है . . .
अब आप Install Now वालेबटन को क्लीक करे जैसाकी निचे चित्र में दिखाया गया है , इसको क्लीक करते ही आपका सॉफ्टवेर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो जायेगा . ..
बधाई हो आपका सॉफ्टवेर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो गया है , अब आप धरल्ले के साथ अपने कंप्यूटर के किसी भी फोल्डर का रंग बड़ी ही आसानी के साथ बदल सकते है .
इस सॉफ्टवेर का उपयोग करना बहुत ही आसान है।आप जिस भी फोल्डर का रंग बदलना चाहते है, उस फोल्डर के ऊपर जाकर माउस से राइट क्लिक करे और फिर colorize! में जाकर रंग को क्लिक करे , आपके कंप्यूटर का फोल्डर का रंग बदल जायेगा।जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
आप चाहे तो कंप्यूटर के फोल्डर का अपना मनपसंद रंग भीसेट कर सकते है , इसके लिए आप Colors ऑप्शन को क्लिक करे और अपना मनपसंद रंग की सेटिंग करे जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है।
अगर आप फिर से किसी फोल्डर का पुराना रंग जो की पहले से होता है उसे वापिस से लगाना चाहते है तो आप Restore Original Color को क्लीक करे ... .. ..

इसे भी पढ़ें
पृथ्वी गोल क्यो है?Why Earth is round?

गुगल पर सर्च करने के तरीके:The way of searching on Google
Amazing WhatsApp trick in hindi
बिल्ली को अशुभ क्यो माना जाता है?क्या है इसके पीछे का इतिहास।