क्या भूत होते हैं?

Ghost
Ghost
मान लीजिए कि आप अपने दोस्तो के साथ जंगल में घूमने जाते है,किसी कारणवश आप अपने दोस्तो से बिछड़ जाते हैं,और एक ऐसी जगह पहुंच जाते है,जहा इंसान तो दूर एक चिड़िया भी दिखाई नहीं देती है,आप वहां से जाने के लिए रास्ता खोजने लगते है,तभी आपके पीछे से एक आदमी आता है और आपसे कहता है कि आपको कहा जाना है,जब आप उसके पैर पर देखते है,तो आपको मालूम पड़ता है कि उसका पैर उल्टा है,उसका पैर दो इंच उछा उठा हुआ है, अचानक वह आप पर हमला कर देता है,जब आप उससे बचने के लिए अपना हाथ उसकी तरफ करते है, तो वह आपके हाथ से होते हुए आपके शरीर से निकल जाता है।यदि आपका दिल कमजोर हुआ तो---------
दोस्तो आज हम जानेंगे की भूत होता है या यह सिर्फ हमारी कल्पना है,वह भी वैज्ञानिक कारण जानेंगे।इसे जानने से पहले हमे हमारे शरीर के बारे में जान लेते है।

मानव शरीर की आत्मा

दोस्तो हमने फिल्मों,नाटकों,कहानियों इत्यादि में देखा एवं सुना है,और हम यह भी जानते हैं कि आत्मा ही भूत है बनती है,सबसे पहले मै आपको बता दूं कि ऊर्जा को ना हम बर्बाद कर सकते है ना ही उसे बना सकते है,for example:प्रकाश को ना हम बना सकते है और ना ही पूरी तरह से खत्म कर सकते है।
जिस तरह प्रकाश ऊर्जा है उसी तरह हमारे शरीर की आत्मा भी ऊर्जा का ही एक रूप है,हम जान चुके है कि आत्मा(रूह) ऊर्जा का एक रूप है।

क्या भूत होते हैं?वैज्ञानिक कारण

दोस्तों आपने अभी ऊपर पढ़ा कि ऊर्जा को ना ही बनाया जा सकता है और नहीं नष्ट किया जा सकता है।आत्मा या रूह एनर्जी का हि एक रुप है,तो यह बात जाहिर है,की जब इंसान की मौत होती है तो उसकी रूह की मौत नहीं होती है,यानी वह मरने के बाद भी इस ब्रह्माण्ड में होती है,इससे हमे यह पता चलता है कि भूत होते है,क्योंकि अभी ऊपर लिखा है आत्मा एक ऊर्जा है और ऊर्जा कभी नष्ट नहीं होती है,तो वह भूत बन जाती होगी,लेकिन ऐसा नही है,क्योंकि ऊर्जा अपने आप कुछ नहीं कर सकती है, 

for example:

पृथ्वी सूर्य परिक्रमा करती है,और सूर्य की प्रकाश पृथ्वी पर पड़ती है,हम जानते है,की जब सूर्य की प्रकाश कि किरणो के कारण पृथ्वी पर दिन और रात होती हैं,हम यह भी जानते है कि यदि भारत में दिन है तो पृथ्वी के किसी दूसरे हिस्से में रात होती है,अब यह सवाल वाजिब है कि प्रकाश कि कितने वह पर क्यो नहीं पहुंच पाती जहा पर रात होती है और वहा जाकर उसे दिन में बदल देती,लेकिन ऐसा होता नहीं है,क्योंकि ऊर्जा अपने आप कुछ नहीं कर सकती हैं।

लेकिन आपने कहानियों में पढ़ा होगा,फिल्मों में देखा होगा और किसी से सुना होगा कि आत्मा किसी के शरीर में घुस जाती है,लेकिन आत्मा एक ऊर्जा का रूप है और ऊर्जा अपने आप कुछ नहीं कर सकती हैं।इससे यह मालूम होता है कि भूत नहीं होते है यदि बात करे धर्मो कि तो सभी धर्म के ग्रंथों में लिख है की मरने के बाद उनके कर्मों का फल उन्हें मिलता है। यदि वह पापी है तो नरक अगर वे अच्छे हुए तो स्वर्ग में जाएंगे तो इसमें भूत का सावाल ही नहीं उठता है, इन सब से हमे मालूम पड़ता है कि भूत नहीं होते हैं,यदि फिर भी आप इस पर विश्वास करते है,तो यह आपकी मर्जी,विश्वास करो या ना करो।





दोस्तो आपका इस पोस्ट के बारे में क्या विचार है हमे कॉमेंट द्वारा बताए।