तम्बाकू के बारे में 20 अजब+गजब रोचक बातें।
विश्व में सबसे ज्यादा मौत मलेरिया के बुखार के कारण होती हैं और दूसरे नंबर मौत तम्बाकू,सिगरेट,बीड़ी,अफीम इत्यादि के सेवन के कारण होती है तो आज तम्बाकू के बारे में 20 अजब गजब बाते जानेंगे।इसे पढ़ना ना भूले
तम्बाकू के बारे में रोचक बातें
20.धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की उम्र, धूम्रपान ना करने वाले व्यक्ति की तुलना में 22 से 26 प्रतीशत तक कम हो जाती है।19.सिगरेट – बीड़ी पीना छोड़ के आप हार्ट अटैक के खतरे को 50 प्रतीशत तक कम कर सकते हैं।
18.Second Hand Smoking के कारण हर साल 6 लाख लोग मारे जाते हैं।
17. भारत में सिगरेट कई देशों के मुकाबले 175 फीसदी सस्ती पड़ती है।
16. 2015 में तंबाकू पर लगाए जाने वाले टैक्स से भारत सरकार को 21,463 करोड़ की आमदनी हुई थी।
15.एक अनुमान के अनुसार 2020 तक भारत में तंबाकू का कारोबार 3 लाख करोड़ रूपए का होगा।
14.भारत के तंबाकू उद्योग से 4 करोड़ 50 लाख लोग जुड़े हुए हैं।
13.भारत तंबाकू उत्पादन के मामले में चीन की बाद दूसरे स्थान पर आता है। भारत में हर साल 80 करोड़ किलो तंबाकू का उत्पादन होता है।
12.भारत में 50 प्रतीशत लोग Second Hand Smoking करने को मज़बूर हो। जब तंबाकू सेवन करने वाले लोगों की वजह से उत्पन्न हुआ धुआं दूसरे लोगों के शरीर में जाए तो इसे Second Hand Smoking कहते हैं।
11.भारत में 40 प्रतीशत कैंसर के मामले तंबाकू का सेवन करने के कारण होते हैं।
10.दूनिया में हर साल तंबाकू का सेवन करने से 60 लाख लोग मरते हैं और इन 60 लाख लोगों में से 10 लाख लोग भारत के होते हैं। इसका मतलब है कि हर दिन भारत में 3500 मौतें तंबाकू का सेवन करने से होती हैं।
09.अगर आप साल भर प्रति दिन 20 सिगरेट पीते हैं तो आपकी जिंदगी के 55 दिन जा 1320 घंटे कम हो जाते हैं। मतलब कि 10 साल सिगरेट पीने वाला व्यक्ति अपनी जिंदगी के 550 दिन कम कर लेता है।
08.एक सिगरेट पीने से हमारी जिंदगी के 11 मिनट कम हो जाते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप दिन में 20 सिगरेट पीते है तो आपकी जिंदगी के 220 मिनट जा 3 घंटे 40 मिनट कम हो जाते हैं।
07.क्या आप जानते हो कि भारत में हर रोज़ 6000 बच्चे तंबाकू सेवन की शुरूआत करते हैं।
06.भारत में 16 करोड़ लोग धुआं रहित तंबाकू का सेवन करते हैं और इनमें से ज्यादातर लोग तंबाकू को चबाते हैं जैसे कि गुटखा, जर्दा, खैनी आदि।
05.भारत में लोग औसतन 17 साल की उम्र में ही तंबाकू का सेवन करना शुरू कर देते है जबकि 28 प्रतीशत महिलाएँ 15 साल की उम्र में ही तंबाकू का सेवन शुरू कर देती हैं।
04.भारत में तंबाकू का सेवन करने वाले 60 प्रतीशत लोग सुबह ऊठने के आधे घंटे के भीतर ही तंबाकू का सेवन करते हैं।
03.WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के 48 प्रतीशत पुरूष और 20 प्रतीशत महिलाएँ तंबाकू का सेवन करती हैं।
02.भारत की 35 प्रतीशत आबादी किसी ना किसी रूप में तबाकू का सेवन करती है।
01.तबाकू कानूनी तौर पर बिकने वाला एक मात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्देशों के अनुसार सेवन करने से भी दूनिया में हर 6 सैकेंड में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है।
Bonus fact
भारत में तम्बाकू के सेवन करने से हर दिन 2739 लोगो की मौत होती है यानी कि 10 दिन में 27390 लोगो की मौत होती है और एक महीने में 82170 लोगो की मौत होती हैं,इसका मतलब एक साल में लगभग 100000 यानी कि 10 लाख लोगो की मौत होती हैं।
मै आशा करता हूं कि आप इस फैक्ट को जानने के बाद तम्बाकू का सेवन करना बंद कर देंगे।
0 टिप्पणियाँ