कुछ सवाल ऐसे भी 

क्या आप यह जानते हो सर्दियों में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से मृत्यु क्यों हो जाती है?क्या आपको यह पता है मछली जल के बाहर आने के बाद मर क्यो जाती हैं?

सर्दियों में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से मृत्यु क्यों हो जाती है?


सर्दियों में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने से दहन से कार्बन मोनोआक्साइड गैस बनती है जो शरीर के रक्त के हिमोग्लोबिन से संयुक्त होकर कार्बोक्सी यौगिक बनाती है जिससे हिमोग्लोबिन ऑक्सीजन शोषित करने में असमर्थ हो जाता है और रक्त का शोधन नहीं हो जाता है इससे दम घुटने लगता है और व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।
इसे भी पढ़ें
1.सौर मंडल के बारे में 25 रोचक जानकारी(25 Interesting Facts About Universe In Hindi)
2.गूगल के बारे में 20+ रोचक बातें।20+ Interesting Facts About Google In Hindi। Interesting Facts In Hindi।

मछली जब पानी के बाहर होती है तो मर क्यों जाती?


मछली अपने गलगदो के द्वारा सांस लेती है ये गलफडे महीन झिल्लियो से बने हुए होते है इन गलफडो की झिल्लियो में संरचनात्मकशक्ति का अभाव होता है उन्हें गिरने से बचाने के लिए उन्हें जल से बल प्रदान किया जाता है वायु जल से भी कम तरणशील होता है अत:गलफड़े जब मछलीपानी के बाहर होती है तो एक ऊतक के ढेर हो जाते है और मछली तब घुटन के कारण मर जाती है|

इसे भी पढ़ें


बरसात के समय में बिजली की चमक पहले दिखाई देती है और गर्जन बाद में क्यों?


प्रकाश का वेग ध्वनि के वेग से बहुत अधिक है इसलिए बिजली की चमक को हम तक पहुँचने में कम समय लगता है। इसलिए बरसात के समय में बिजली की चमक पहले देखाई देती है और गर्जन बाद में।

सड़क पर चलते समय केले के छिलके पर पाँव पड़ जाने पर व्यक्ति क्यों फिसल जाता है?

सड़क पर चलते समय व्यक्ति अपने पैरों से जमीन को पीछे की ओर धकेलता है। जिससे उसके पैर एवं जमीन के मध्य घर्षण बल भी कार्य करता है लेकिन पैर के नीचे केले के छिलके के आने पर पैर से केला पीछे जाता है और केले के चिकने होने के कारण घर्षण न होने के कारण व्यक्ति फिसल जाता है।
ठंडे पानी की बजाय गर्म पानी से कपड़े ज्यादा साफ होते हैं। क्यों

पानी को गर्म करने पर उसका पृष्ठ-तनाव कम हो जाता है। अतः गर्म पानी ठंडे पानी की अपेक्षा अधिक क्षेत्रफल में फैलकर गन्दगी के कणों को हटा देता है।

इसे भी पढ़ें

इसे भी पढ़े

कुते रात में क्यों रोते हैं?
बिल्ली को अशुभ क्यो माना जाता है?
क्या सूर्य अंतरिक्ष में जलता नहीं है? सूर्य के बारे में ऐसी बाते जो आप नहीं जानते हो
कुछ सवाल ऐसे भी जिसका जवाब विज्ञान के पास नही है?
चांद खोखला है! चांद के बारे में ऐसी बाते जो आप नहीं जानते हो।
मस्तिष्क के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में
आश्चर्यजनक तथ्य भाग 3 हिंदी में
अद्भुत तथ्य भाग २
आश्यर्चजनक तथ्य