Android phone tips and tricks


एक बेहतरीन एन्ड्राइड एप्लीकेशन, जो आपके मोबाइल को दे क्लाउड प्रोटेक्शन

अगर बहुत अपने Android के लिये एन्टीवायरस की तलाश कर रहें है, तो Lookout बेहतरीन एन्टीवायरस साबित हो सकता है, यह बिलकुल निशुल्क है और यह आपके मोबाइल स्मार्ट प्रोटेक्ट भी करता है आइये जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में कि यह किसी तरह आपके फोन को सुरक्षित रखता है -

Lookout आपके फोन के बैकड्राउन्ड में चलने वाली सभी एप्लीकेशन पर नजर रखता है और किसी भी प्रकार के वायरस की सम्भावना होने पर उसे तुरंत डिलीट कर देता है। 

Lookout आपके द्वारा डाउनलोड किये जाने वाले, ब्लूटूथ से रिसीव किये जाने वाले डाटा पर भी नजर रखता है तथा डाउनलोडिंग के साथ-साथ स्कैन भी करता रहता है। आपके फोन का क्लाउडली बैकअप तैयार कर लेता है, जिससे आपके फोन के टूट जाने या खराब होने की स्थिति में आपके सभी सम्पर्क, फोटो, वीडियो अथवा अन्य डाटा खराब नहीं होता और आप उसे आसानी से पा सकते हैं। 

फोन के खो जाने पर आप इन्टरनेट द्वारा अपने फोन की लोकेशन गूगल मैप द्वारा पता लगा सकते हैं और अनजान व्यक्ति तक पहॅुचने से पहले उसे ढॅूढ सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति जबरस्ती आपके फोन को खोलने की कोशिश करता है तो Lookout उसकी फोटो खींच कर आपके मेल आईडी पर तुरंत भेज देगा और आपके फोन को तुरंत लॉक कर देगा। 

गूगल फ्री जोन से मोबाइल पर चलाइये बिलकुल फ्री इन्टरनेट

अगर आपको कहा जाये कि आज से आप बिना किसी डाटा कार्ड के गूगल की किसी भी सेवा का लाभ उठा सकते हैं तो शायद आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन यह सच है। गूगल ने अभी हाल में अपनी नई मोबाइल सेवा गूगल फ्री जोन लॉच की है, जिससे आप गूगल की सभी सेवाओं जैसे - गूगल सर्च, गूगल प्लस, जीमेल, आदि सेवाओं का प्रयोग कर सकते हैं। 

1. Google Free Zone का प्रयोग करने के लिये गूगल का आपको एक खाता यानी ई-मेल आईडी बनाना होगा। 
2. इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन ब्राउजर में g.co/freezone टाइप करना होगा। 
3. अब आप गूगल की सेवाओं का लाभ फ्री में उठा सकते हैं। 
4. जब तक आपके मोबाइल की स्क्रीन पर हरे रंग की पट्टी दिखाई देगी तब तक आपसे कोई डेटा शुल्क नहीं लिया जायेगा। 
5. Google Free Zone के लिये किसी भी प्रकार के डेटाकार्ड की आवश्यकता नहीं है। 
6. Google Free Zone का प्रयोग किसी भी इन्टरनेट सुविधा वाले मोबाइल पर सकते हो। 
ध्यान रखें -  
Google Free Zone सेवा कुछ चुनिन्दा मोबाइल ऑपरेटर द्वारा ही उपलब्ध करायी जा रही है। 
Google Free Zone का  फ्री लाभ लेने के लिये मोबाइल के ही बेवब्राउजर का इस्तेमाल कीजिये। 
Google Free Zone सेवा कम्प्यूटर के लिये नहीं केवल मोबाइल के लिये उपलब्ध है। 
Google Free Zone को स्मार्ट फोन पर चलाने से पहले फोन के सभी विजेट और एप्लीकेशन बन्द कर दें, क्योंकि Google Free Zone तो फ्री चलेगा मगर आपके फोन के विजेट और एप्लीकेशन अन्य डाटा का प्रयोग कर सकते हैं, जिसमें आपके फोन से रूपये कट सकते है। 
हॉ अगर आप जीमेल आदि का नियमित प्रयोग करते हैं तो आप कम कीमत वाले डाटा प्लान से ही महीना भर इन्टरनेट चला सकते हैं।

फोन स्विच ऑफ होने पर भी पढिये अपने मैसेज


कभी कभी ऐसा होता है कि कोई जरूरी मैसेज आता होता है या किसी को जरूरी मैसेज भेजना होता है और हमारे फोन की बैटरी डाउन हो जाती है और वह बन्द हो जाता है, ऐसी स्थिति में फोन चार्जिग के इन्तजार के हम कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन अगर फोन स्विच ऑफ होने पर आप अपने SMS पढ पायें और भेज भी पायेंगें



इसके लिये आपको गूगल प्ले से MightyText एप्स डाउनलोड करनी होगी

इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल व टैबलेट में डालने पर बाद आप अपने मोबाइल और टैबलेट पर आने वाले सभी मैसेज को अपने कम्प्यूटर पर पढ सकते हो, और अगर आपको मैसेज करना भी हो तो भी आप इन्टरनेट ब्राउजर से मैसेज कर सकते हैं। इसके लिये आपको कोई चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है। 

इसका सैटअप करना बहुत आसान है -
अपने Android Phone में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिये। 
लगभग 30 सैकेण्ड में आपके मोबाइल के सारे मैसेज Sync हो जायेगें। 
अब आपको यहॉ क्लिक कर mightytext.net/app  को यहॉ क्लिक लॉगइन करना है। 
इसके लिये आप अपने जीमेल एकाउन्ट का प्रयोग कर सकते हो। 
बस कुछ ही समय में आप अपने मोबाइल के सभी मैसेज अपने जीमेल एकाउन्ट पर पा सकते हो। 
अपने मोबाइल फोन को बदलें स्कैनर में

मोबाइल को बनाए स्कैनर


ऑफिस के अधिकतर कामों में हमे स्कैनर (Scanner) की आवश्यकता पडती ही रहती है कोई पेपर(Paper), लैटर(Letter) कोई डॉक्यूमेन्ट(document)  ई-मेल(E-mail) के माध्यम से भेजने के लिए स्कैन(Scan) किया जाता है उसके बाद उसको ई मेल (E-mail) पर अटैच (Attach) किया जाता हैं आमतौर पर अगर आप बाजार (market) से स्कैनर(Scanner) खरीदने जाते है तो वह लगभग 2500 से 3000 हजार रूपये के बीच में आता है। लेकिन अगर आपके पास एक एन्ड्राइड फोन (Andraid Phone) है  तो आप बडे ही आसानी से(Easily) अपने फोन (Phone) को स्कैनर में बदल सकते हैं, आइये जानते है कैसे-

गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store)पर जाइये । 
यहॉ से CamScanner HD को डाउनलोड (Download)कीजिए या यहॉ क्लिक कीजिए ।
डाउनलोड होने के बाद cam Scanner  को ओपन कीजिए। 
अब Cam Scanner का  Capture बटन दबाइये 
जिस भी पेज को स्कैन करना चाहते है उसे टेबल पर सीधा रखिये। 
और Capture कर लीजिए Capture की हुई इमेज को दी हुऐ बिन्दुओ से चारो ओर से मिलाइये और OK कर दीजिए। 
 अब आप इस Capture की हुई इमेज को कही भी ई मेल के द्वारा भेज सकते है। 
यदि आप चाहे तो Cam Scanner का प्रयोग कर इमेज को PDF Formet में भी बदल सकते है। 

दोस्तो आपका इस पोस्ट के बारे में क्या विचार है हमे कॉमेंट द्वारा बताए

ब्रह्माण्ड की उत्त्पति और बिग बैंग

इसे भी पढ़ें

इसे भी पढ़े

कुते रात में क्यों रोते हैं?
बिल्ली को अशुभ क्यो माना जाता है?
क्या सूर्य अंतरिक्ष में जलता नहीं है? सूर्य के बारे में ऐसी बाते जो आप नहीं जानते हो
कुछ सवाल ऐसे भी जिसका जवाब विज्ञान के पास नही है?
चांद खोखला है! चांद के बारे में ऐसी बाते जो आप नहीं जानते हो।
मस्तिष्क के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में
आश्चर्यजनक तथ्य भाग 3 हिंदी में
अद्भुत तथ्य भाग २
आश्यर्चजनक तथ्य