रूस के बारे में अजब गजब बाते आप इस पोस्ट में जानेंगे।

रूस के बारे में रोचक बातें (Interesting facts about Russia)



1.सोवियत रूस का उकाब एक ऐसा पक्षी था जो हाथी जैसे विशाल जानवर को पंजे में दबाकर उड़ जाता था.

2.रूसी वैज्ञानिक 1959 के बाद से लोमडियो को कुत्तो की तरह पाल रहे है.

3.रूस की झील “Karachay” दुनिया की सबसे प्रदूषित और रेडियोधर्मी झील है.

4.रूस के 25% लोग 55 वर्ष की आयु तक पहुंचने से पहले ही मर जाते है इसकी जिम्मेदार ‘Vodka’ है.

5.“Vodka” शब्द रूसी भाषा के शब्द Voda से आया है इसका मतलब Water होता है.

6.ओलंपिक खेलों में एक मशाल जलाकर उड़ाई जाती है यह करीब 70 बार रूस से होकर गुजरी है.

7.एक तिहाई रसियन ऐसा मानते है कि सूर्य पृथ्वी के चारो ओर घूमता है.

8.साल 2011 में रूस के भीतर उन पेय पदार्थों को सामन्य पेय घोषित कर दिया गया जिनमें 10 फीसदी से कम एल्कोहल होता था, इसलिए बीयर को खाने के सामान्य उत्पादों में मान्यता मिल गई थी.

9.ऐसा माना जाता है कि रूस में लगभग 15 सिटी ऐसी है जिनका नाम और पता सब कुछ सीक्रेट है.

10.एक समय ऐसा था जब रूस के शासक पीटर ने ढाढ़ी पर टैक्स लगा दिया था.

11.रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में साल 1924 में पहला मानवीय Chess खेला गया. रूस में 20वीं शताब्दी के आसपास चेस काफी लोकप्रिय खेल हुआ करता था. इसलिए इस लोकप्रियता ने रूस को मानवीय चेस को ईजाद करने का विचार दिया.

12.रूस में टीचरों को बतौर सैलरी वोदका दिया जाता है.

13.रूस में हर साल 5 लाख से ज्यादा मौत तो केवल शराब की वजह से होती है.

14.अंतरिक्ष में सबसे पहले उपग्रह भेजने वाला देश रूस ही है.

15.सबसे ज्यादा बच्चो को जन्म देने का रिकार्ड रूस की एक महिला के नाम हैं. जिसके 69 बच्चे थे. इनमे से 7 तिगड़ी थे अर्थात् तीन इकट्ठे पैदा हुए थे और 7 ही जुड़वा और बाकी एक-एक थे.

16.1908 में इम्पीरियल रूसी ओलिंपिक टीम अपने खेल के लिए 12 दिन लेट पहुँची थी क्योकीं ये ग्रेगोरियन कैलेंडर का उपयोग नही कर रहे थे.

17.1867 में अमेरिका ने केवल 45 करोड़ 81 लाख रूपए में रूस से अलास्का को खरीद लिया था.

18.रूस के करीब 110 लोग देश की कुल संपत्ति का 35 फीसदी हिस्सा अपने पास रखे हुए हैं. इस देश में आर्थिक असमानता काफी हद तक फैली हुई है.

19.रूस के आखिरी बिंदु से अमेरिका केवल 4 कि.मी. दूर रह जाता है.

20.रूस के एक कॉफी हाउस में खाना और पीना तो मुफ्त है लेकिन आपको यहां पर समय बिताने के लिए फीस देनी पड़ती है. इस कैफे में एक मिनट बिताने के लिए आपको करीब 1 से 3 रूबल चुकाने होंगे. यह विचार सबसे पहले चीन में जन्मा था.

21.रूस में पुरूषो की तुलना में महिलाएँ की संख्या 9 लाख अधिक है.

22.प्रत्येक रसियन हर साल 18 लीटर बीयर पीता है.

23.रूस की झील “Baikal” में दुनिया का 20% शुद्ध पानी है.

24.रूस के पास किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा 8400 परमाणु हथियार है.

25.एप्पल कंपनी का मूल्य पूरे रूस की शेयर मार्केट से अधिक है.

26.Russia विश्व का ऐसा देश है जिसक एक भाग में शाम और एक भाग में दिन होता है.

27.रूस क्षेत्रफल के हिसाब से प्लूटो ग्रह से भी बड़ा है.

दोस्तो आपका इस पोस्ट के बारे में क्या विचार है हमे कॉमेंट द्वारा बताए।